PM Modi Yojana List in Hindi – मोदी सरकार के प्रमुख योजनाएं एक दृष्टि

Narendra Modi Schemes in One Look 2023:- मोदी सरकार के प्रमुख योजनाएं एक दृष्टि

भारत के 16वें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जोकि 2001 से गुजरात के मुख्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे, और सन 2014 में उन्हें भारत देश की जनता ने भारी मतों से प्रधानमंत्री बनाया| नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के द्वारा अब तक कई योजाओं की शुरुरात हुई है, जिसने देश की जनता व् भारत के विकास के लिए भारी योगदान दिया है. यहाँ हमने भारत के सोलहवें प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जारी की गई सभी प्रमुख योजनाएं कार्यक्रम , प्रारम्भ तिथि / कार्यान्वयन अवधि एवं उनके उद्देश्य एक दृष्टि में प्रकाशित किए है, जोकि आपके आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगे!

Narendra Modi Schemes in One Look 2023:- मोदी सरकार के प्रमुख योजनाएं एक दृष्टि

योजना/कार्यक्रम प्रारम्भ तिथि / कार्यान्वयन अवधि उद्देश्य / फोकस 
नमामि गंगे गंगा नदी की स्वच्छता
स्वच्छ भारत मिशन2 अक्टूबर 20142 अक्टूबर , 2019 तक देश को एक स्वच्छ भारत के रूप में प्रस्तुत करना.
ग्रामोदय से भारत उदय14-24 अप्रैल 2016देश के विकास हेतु गांवो के विकास पर बल देना.
सांसद आदर्श गाँव योजना11 अक्टूबर, 2014प्रत्येक सांसद द्वारा 2016 तक 1-1 तथा बाद में 2019 तक दो-दो अन्य गावों का विकास करना.
आमृत (Amrut-Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation)25 जून, 2015एक लाख से अधिक जनसँख्या वाले 500 से अधिक शहरों में आधारिक संरचना व् अन्य सुविधाओं का विकास.
स्मार्ट सिटी परियोजना25 जून, 20152015-16 से 2019-२० के दौरान देशभर में 100 चुनिन्दा शेहरो का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रुर्बन मिशन21 फ़रवरी, 2016गांवो का क्लस्टर आधारित विकास.
ह्रदय (Hriday-Heritage City Development and Augmentation Yojana) विरासत शेहरो में स्थित एतिहासिक इमारतों की बेहतरी तथा इन शहरो के आर्थिक गतिविधियों का विकास.
डिजिटल इण्डिया मिशन सरकारी कामकाज का डिजिटलीकरण करना, ताकि सभी सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रोनिक तरीके से जनता को उपलब्ध हो सकें.
स्टार्ट अप इंडिया16 जनवरी, 2016नए उघमों को बढ़ावा .
स्टेंड अप इंडिया5 अप्रैल 2016अनु. जाती/जनजाति तथा महिला उघमियों की इकाइयों की स्थापना हेतु 10 लाख से रुपए से 1 करोड़ रुपए तक के ऋण .
जन धन योजना28 अगस्त, 2014सभी परिवारों के बेंक खातो तक पहुँच .
स्किल इंडिया मिशन युवायो में कौशल विकास.
मेक इन इंडिया25 सितंबर, 2014देश में मेन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा .
दिन दयाल उपाध्याय श्रमेव जयते16 सितंबर, 2014श्रमिकों के लिए विभिन्न पहले.
अटल पेशन योजना9 मई, 2015असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए मासिक पेंशन.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना9 मई, 201518-50 वर्ष के लोगों के लिए 2 लाख रुपए का जीवन बीमा.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना9 मई, 201518-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगो के लिए साघारण बिमा/दुर्घटना बिमा , 2 लाख रुपए तक.
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना5 नवंबर, 2015घरों व् अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोनो का उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल, स्वर्ण जमा करने वालो को जमा स्वर्ण पर ब्याज मिलती है.
स्वर्ण बांड योजना5 नवंबर, 2015निवेश के लिए सोना खरीदने वालो को स्वर्ण की फिजिकल डिलीवरी के स्थान पर स्वर्ण मूल्य में अंकित बांडों की बिक्री .
स्वर्ण बुलियन योजना5 नवंबर, 201510 ग्राम व् २० ग्राम वजन में सोने के सिक्को की बिक्री.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना8 अप्रैल, 2015छोटे कारोबारियों को शिशु ऋण , किशोर ऋण व् तरुण ऋण योजना के तहत 10 लाख तक के ऋण.
सेतु भारतम योजना4 मार्च, 2016राष्ट्रिय राजमार्गो को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर/अंडर ब्रिजो का निर्माण .
फास्टेग31 अक्टूबर 2014राष्ट्रिय राजमार्गो पर इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन (ETC) की व्यवस्था, ताकि टोल अदायगी के लिए वाहनों को बार-बार रुकना न पड़े.
प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना (Direct Benefit Transfer-DBT)1 जनवरी, 2013 से पहले चरण की शुरुआतसरकारी योजनाओं पर देय सब्सिडी को सीधे ही लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर.
पहल1 जनवरी, 2015 से राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागूएलपीजी सब्सिडी का सीधे ही लाभार्थी के खाते में हस्तांतरण.
उदय (UDAY-Ujwal Discom Yojna)2015सार्वजनिक क्षेत्र की विद्दुत वितरण कम्पनियों (DISCOMs) को घाटो से उबारना.
उजाला1 मई, 2015बिजली की खपत पर अंकुश हेतु एलइडी बल्बों का रियायती मूल्य पर वितरण .
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना1 मई, 2016गरीबी की रेखा से निचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना.
इन्द्रधनुषअगस्त 2015सार्वजनिक क्षेत्र के बेंको के सुदुनता के लिए सात सूत्रीय मिशन.