naya savera nayi udaan yojana in hindi

पीएम मोदी की नया सवेरा नयी उड़ान सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग इसके और जानें और अन्य लाभ

नया सवेरा नयी उड़ान उद्देश्य and Online Application

Naya Savera Nayi Udaan Yojana: You will read here detailed information about the Naya Savera Nayi Udaan Yojana in Hindi. The available government scheme about Naya Savera Nayi Udaan in Hindi provides a useful summary and details.

Naya Savera Nayi Udaan Yojana – नया सवेरा नयी उड़ान उद्देश्य

प्रिय मित्रों, यहाँ नया सवेरा नयी उड़ान योजना (Naya Savera Nayi Udaan Yojana (Scheme)) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप नया सवेरा नयी उड़ान योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, नया सवेरा नयी उड़ान योजना क्या है, नया सवेरा नयी उड़ान योजना के लाभ, नया सवेरा नयी उड़ान योजना के उद्देश्य आदि. तो चलिए जानते नया सवेरा नयी उड़ान योजना क्या है हिंदी में?

Naya Savera Nayi Udaan Yojana – नया सवेरा नयी उड़ान

मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गो के विकास के लिए “सबक साथ सबका विकास” सलोगन दिया है. इस उद्देश्य से, देश के अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधरा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना “नया सवेरा नयी उड़ान” लांच की है. इस योजना का मुख्य उदेश्य अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग देना है जिससे गरीब छात्रों का शैक्षणिक और नैतिक विकास हो.

Naya Savera Nayi Udaan Yojana – नया सवेरा नयी उड़ान का उद्देश्य:

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कोचिंग देना है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों को सरकारी नौकरी की कोचिंग देना जिससे उनकी शैक्षणिक और नैतिक विकास हो.

Naya Savera Nayi Udaan Yojana Important Details :- नया सवेरा नयी उड़ान के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

  • नया सवेरा नयी उड़ान योजना के अंतर्गत लोकल छात्रों को 1,500 रुपये और घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को 3,000 रुपये दिए जाते हैं.
  • इस योजना के तहत 57 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई जिसमें से 45,700 छात्र पहले ही छात्रवृत्ति की पहली किस्त पा चुके हैं.
  • यह योजना उन छात्रों के लिए जिसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम है.
  • नया सवेरा नयी उड़ान योजना के तहत कुल सीटों का 30% सीट छात्राओं (बालिकाओं) के लिए आरक्षित होती है.

Naya Savera Nayi Udaan Yojana Online Application:- नया सवेरा नयी उड़ान आवेदन कैसे करे?

  • वेबसाइट पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, आधार नंबर, और अन्य जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में मिलेगा सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को 5 साल तक मुफ्त भोजन, जानें अन्य जानकारी

More From Author

pradhan mantri pahal yojana in hindi

प्रधानमंत्री पहल योजना एलपीजी गैस सब्सिडी सीधा ग्राहक के बैंक खाते में, जानें कैसे करें आवेदन

delhi cm street light yojana in hindi

दिल्ली मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना में दिल्ली के हर मार्ग पर एलईडी लाइटें लगाना, जानें विशेष जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *