mp-farm-loan-maaf-yojana-in-hindi

एमपी किसान फसल ऋण मोचन योजना अब किसानो का लगभग 2 लाख तक का लोन माफ़ होगा माफ़, जाने प्रक्रिया

MP Farm Loan Maaf Yojana – मध्यप्रदेश किसान फसल ऋण मोचन योजना कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया, Benefits

MP Farm Loan Maaf Yojana: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में में आने से मध्यप्रदेश के किसानो के लिए गए ऋण पर कांग्रेस द्वारा चुनाव से पहले दिए गए वादे को पूरा करेगी, फसल ऋण मोचन योजना के तहत कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानो के कर्ज माफ़ की राहत के लिए बात कही थी. तो इसी बात को कांग्रेस सरकार ने ध्यान में रखते हुए वह मध्यप्रदेश के किसानो के कर्ज माफ़ कर उनकी उनकी सहायता करेगी.

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायंगे की मध्यप्रदेश के किसानो का “फसल ऋण मोचन योजना” के अंतर्गत कितने रूपये तक का कर्ज माफ़ होगा, कौन किसान इस योजना का लाभ पा सकंगे साथ ही हम बताएँगे की इसकी आवेदन एवं फॉर्म को भरने की प्रक्रिया की होगी.

Madhya Pradesh farmers loan waiver details in Hindi – मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफ़ी योजना की जानकारी

  • किसान फसल ऋण मोचन योजना मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा घोषित की गई किसानो की कर्ज माफ़ राहत के लिए एक योजना हैं जिसे 17 दिसंबर को लांच किया गया. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानो का लगभग 2 लाख तक का लोन माफ़ हो सकेगा.
  • 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह होने के बाद मध्यप्रदेश के किसान लोन कर्ज माफ़ी योजना की घोषणा करने बाद इसकी फ़ाइल में साइन किया. इस योजना तहत मध्यप्रदेश के किसानो का लगभग 2 तक का कर्ज माफ़ होगा यदि 2 से अधिक कर्ज होने पर किसान को बकाया खुद चुकाना पड़ेगा.
  • मध्यप्रदेश किसान कर्ज योजना के तहत मध्यप्रदेश की सरकार को लगभग 60 हजार करोड़ रूपये तक के बजट की आवश्यकता होगी जिसे वह स्वयं अर्जित करेगी. इस योजना में मध्यप्रदेश के सिर्फ उन किसानो को लाभ मिलेगा जिनका ऋण राष्ट्रीकृत और सहकारी बैंक से होगा.
  • 31 मार्च 2018 तक मध्यप्रदेश के जिन किसानो के इन बेंको से ऋण लिया हैं इस योजना के अंर्तगत मध्यप्रदेश की सरकार उनका बकाया ऋण माफ़ करेगी. इससे पहले मध्यप्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने साल 2017 में भावान्तर भुगतान योजना लागू की थी जिसका लाभ मध्यप्रदेश के कई किसानो को मिला.
  • इस योजना में सिर्फ वह किसान आयेंगे जिनका मूल रूप से निवास मध्यप्रदेश का होगा दुसरे राज्यों के किसान व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते, साथ हीं मध्यप्रदेश के किसानो ने यदि फसल खरीद के लिए लोन लिया था. या फिर किसानो के उपयोग में होने वाली वस्तुएं या उपकरण जैसे ट्रक, पंप, आदि के लिए ही लोन माफ़ होगा. मध्यप्रदेश की किसान कर्ज माफ़ योजना में उन्ही किसान का लोन माफ़ होगा जिनके पास ऋण सम्बंधित सभी कागजात होंगे सभी बैंक ऋण कागजात की जांच होने के बाद ही इस योजना का लाभ आप ले सकोगे.
  • इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार एक लिस्ट तैयार करेगी और इस सूचि में जिन किसानो का नाम होगा उन्ही का कर्ज माफ़ होगा.
  • आप इस योजना के लिए यदि आवेदन कर सकते हो तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर इसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूछ सकते हो.
  • यदि बाद करें मध्यप्रदेश किसान कर्ज की तो लगभग 41 लाख से ऊपर किसा व्यक्तियों के बैंक से फसल एवं उपकरणों के लिए ऋण लिया है हमारी खोज के अनुसार लगभग 56 हजार करोड़ रूपये का कर्ज मध्यप्रदेश के किसानो पर है. और यह कर्ज किसानो ने सहकारी, ग्रामीण, प्राइवेट एवं राष्ट्रिय बैंक से लिया है. 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल करने मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बना ली है और जैसे कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले मध्यप्रदेश के व्यक्तियों से वादा किया था की 10 दिन में वे मध्यप्रदेश के किसानों के कर्ज माफ़ी का ऐलान करेगी.

MP Farm Loan Maaf Yojana – मध्यप्रदेश किसान फसल ऋण मोचन योजना के लाभ

  • मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट के अंतर्गत सरकार द्वारा डूबते कर्ज को माफ किया जा सकता है और नियमित करने वाले किसानों को ₹25000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है।
  • अगर किसी के पास एक से अधिक बैंक से लोन है, तो केवल सहकारी बैंक से लिया गया लोन ही MP Karj Mafi List के अंतर्गत माफ किया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट के तहत केवल उन किसानों के लिए कर्ज माफ किया जाएगा जिन्होंने खेती के लिए लिया गया कर्ज।
  • किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ₹200000 तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
  • MP Karj Mafi List से मध्य प्रदेश के छोटे और सीमांत किसान भी लाभान्वित हो सकते हैं।
  • जून 2009 में 35 लाख बकायादार किसानों को भी MP Karj Mafi List का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • उन किसानों का कर्ज इस योजना के तहत माफ नहीं किया जाएगा जिन्होंने ट्रेक्टर, कुआँ आदि उपकरणों के लिए लोन लिया था।
  • इस योजना का लाभ वो सभी किसानों को प्राप्त होगा जिन्होंने पंजीकरण नेशनल बैंक, कोऑपरेटिव बैंक या रीजनल रूरल बैंक के अंतर्गत लोन लिया है। कुल मिलाकर, लगभग 41 लाख किसानों ने बैंक से करीब 56000 करोड़ रुपए का लोन लिया है।

MP Farm Loan Maaf Yojana – मध्यप्रदेश किसान फसल ऋण मोचन योजना कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • पहले, मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “संपर्क करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप संबंधित व्यक्ति और अधिकारियों के संपर्क विवरण प्राप्त कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब “बिल लाओ- इनाम पाओ” योजना” के तहत पा सकते है सरकार की तरफ से हर महीने 29 लाख रुपए तक के 290 पुरस्कार, पढ़े पूरी जानकारी

More From Author

jigyasa-yojana-in-hindi

जिज्ञासा योजना का मकसद छात्रों और शिक्षकों के बीच संस्कृति और वैज्ञानिक सोच विकसित करना, जानें विशेषताएँ

vivah-panjikaran-in-hindi

Vivah Panjikaran in Hindi – विवाह पंजीकरण जानें कैसे और कौन कर सकते है आवेदन, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *