MP Nal Jal Scheme Yojana – नल-जल योजना पात्रता, आवेदन प्रक्रिया
Nal Jal Scheme Yojana Madhya Pradesh: लोगों को पीने का साफ पानी सुगमता से उपलब्ध हो सके, इसके लिये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में ‘MP Nal Jal Scheme Yojana‘ लाई गई है। ताकि जिन इलाकों में भूजल-स्तर नीचा है, या लोगों को पानी की मुश्किल होती है, अथवा पानी हस्तचालित नलों से बड़ी मेहनत से निकल पाता है, वहां के नागरिकों को ‘पाइपलाइन’ के ज़रिये पानी सुगमता से मुहैया कराया जा सके। सरकार ने इस MP Nal Jal Scheme Yojana के लिये नर्मदा नदी को जलस्रोत बनाने की सोची है। बाईस सौ करोड़ रूपये के शुरुआती बजट वाली मध्य प्रदेश MP Nal Jal Scheme Yojana‘ से अनुमानत: सूबे के साठ लाख परिवार लाभान्वित होंगे.
‘MP Nal Jal Scheme Yojana – नल-जल योजना लाभ लेने हेतु पात्रता
हर वह व्यक्ति जो मध्य प्रदेश का निवासी हो, इस योजना का लाभ पा सकता है।
MP Nal Jal Scheme Yojana – नल-जल योजना आवेदन हेतु आवश्यक कागजात —
1- ‘मध्य प्रदेश नल-जल योजना’ के तहत आवेदन करने के लिये आपका आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा-
2- स्थाई निवास प्रमाण-पत्र,
3- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
MP Nal Jal Scheme Yojana – नल-जल योजना आवेदन प्रक्रिया
1- मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर व इस योजना में पंजीकरण कराकर उसका लाभ लिया जा सकता है। इसके लिये आपको — http://mppanchayatdarpan.gov.in/peyJal/Default.aspx पर क्लिक करना होता है।
2- क्लिक करने पर आपको “नल-जल योजना’ संबंधित एक लिंक दिखता है, जिस पर क्लिक करना है।
3- अब आपको अपने सामने स्क्रीन पर ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ दिखेगा। इसे धयानपूर्वक भरें, और मांगी गईं ज़ुरूरी जानकारियां उचित रूप में दें।
4- इसके उपरांत देखें कि फॉर्म के साथ आपके किन कागजातों को संलग्न करना है, उन्हें यथोचित संलग्न करें।
5- फॉर्म भरकर और ज़ुरूरी दस्तावेज़ों को संलग्न करने के बाद उसे जमा करने के लिये ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
साथ ही, आवेदन के वक़्त उसका प्रिंट-आउट ले लेना भविष्य के लिये सुविधाजनक होता है।
इस तरह आप अपना पंजीकरण ‘मध्य प्रदेश नल-जल योजना’ के तहत कराकर उसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा ‘मध्य प्रदेश नल-जल योजना’ से संबंधित कोई औचक समस्या आने पर, अथवा तत्संबंधी कोई शिकायत दर्ज़ कराने के लिये आप यहां भी संपर्क कर सकते हैं —
e-mail — encph@gmail.com
हैल्पलाइन नं. — 0755–2779411
इसे भी पढ़ें: अटल भूजल योजना का मकसद साफ़ पानी उपलब्ध कराना है, अन्य जानकारी