PMGKY Yojana: You will read here detailed information about the PMGKY Yojana in Hindi. The available government scheme about PMGKY Yojana in Hindi provides a useful summary and details.
PMGKY Yojana – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच गरीब लोगो के लिए PMGKY Yojana की शुरुआत की है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने देश में नागरिकों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब नागरिको को खाने-पीने के समान के साथ-साथ अन्य सेवायें और सुविधाएं दी जाएगी. इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 से देश की करीब 80 करोड़ लोगों को डायरेक्ट लाभ होगा. इस योजना का उद्देश्य देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते लॉकडाउन की स्थिति को लोगों के लिए ज़रूरत की चीजो को सस्ती दरों पर आसानी से पहुचाना है.
PMGKY Yojana – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ
- इस योजना के तहत देश के गरीबो लोगों को 3 महीने तक 5-5 किलो अनाज मुफ्त दिया जायेगा.
- साथ ही लोगो को एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जाएगी.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के बैंक खाते में डाइरैक्ट कैश भी ट्रांसफर किए जाएंगे.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत कोरोना वायरस से लड़ने सभी लोगों जो चिकित्सा के क्षेत्र में है उन्हें सरकार 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देगी.
- इस योजना से आशा वर्कर्स, डॉक्टर और उनकी सहायक टीम, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ को सहित 20 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत देश के बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. जिन्हें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जायेगा.
- इस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से देश के लगभग 3 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.
PMGKY Yojana – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- दीनदयाल योजना महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं जिन्होंने पंजीकरण कराया है उन्हें 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा.
- आने वाले 3 महीने तक महिला जनधन खाताधारकों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाएंगे जिससे लगभग 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा.
- पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को 3 महीने तक तक फ्री गैस सिलिंडर दिए जाएंगे.
- मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये प्रतिदिन की जगह अब 202 रुपये दिए जायेंगे.
- केंद्र सरकार 3 महीने तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीएफ कंट्रीब्यूशन कंपनी की 12 प्रतिशत और कर्मचारी की 12 प्रतिशत यानी 24 फीसदी सरकार अदा करेगी. लेकिन इस योजना का लाभ उस कंपनी को मिलेगा जिसमे 100 या इससे अधिक कर्मचारी हैं और 15 हजार रुपये से कम वेतन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
- नौकरी करने वाले लोग ईपीएफ फण्ड से 75% राशि या 3 महीने का वेतन निकाल सकेंगे.