Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना Online Application, Benefits
प्रिय मित्रों, यहाँ हमने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) क्या है, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के लाभ, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के उद्देश्य और Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) क्या है हिंदी में?
Here you will find complete information about “Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana” in Hindi
केंद्रीय वित्त, रक्षा और कारपोरेट मामलों के मंत्री ने अरुण जेटली आज दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ (पीएमवीवीवाई) का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है जो विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए तैयार की गई एक खास पेंशन योजना है जो कि 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक उपलब्ध होगी, यानी इस दौरान आप इस योजना को चुन सकते हैं। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) की ही तरह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) उन वरिष्ठ लोगों के लिए एक पेंशन योजना है जिनकी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ
- यह पेंशन स्कीम 8 फीसद का एश्योर्ड रिटर्न उपलब्ध करवाएगी
- यानी एक बार पेंशन प्लान ले लेने पर आपको अगले 10 सालों तक मासिक आधार पर पेंशन दी जाती रहेगी
- 2.66 लाख रुपये का एकमुश्त प्रीमियम भुगतान करने पर आपको 2,000 रुपये की आजीवन मासिक पेंशन मिलेगी और इस पर 9% का एश्योर्ड रिटर्न मिलेगा
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पेंशन डिटेल:
- इस पेंशन की अधिकतम सीमा पूरे परिवार के लिए है। यानी पीएमवीवीए पॉलिसी के तहत किसी परिवार को जारी की गई पेंशन की कुल राशि
- अधिकतम पेंशन सीमा से अधिक नहीं होगी। इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, उसके पति/पत्नी और आश्रितों को शामिल किया जाएगा
- इस पर मिलने वाला एश्योर्ड रिटर्न 8 फीसद होता है
- इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है
पेंशनर के हाथों में आने वाली पेंशन आय कर योग्य होगी। कर की दर उसकी आयकर स्लैब पर निर्भर करेगी
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन-पत्र
- इस प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना में ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म द्वारा आवेदन करने के लिए LIC ऑफिस जाना होगा
- प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दी गई वेबसाइट www.licindia.in पर क्लिक करें
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – संछिप्त में जाने
- यह केन्द्रीय सरकार योजना 4 मई 2017 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी
- 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई यह एक नई पेंशन योजना है
- यह पीएमवीवीवाई योजना 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक उपलब्ध होगी
- इस योजना के अंतर्गत, वरिष्ठ नागरिकों को उनके द्वारा किए गए निवेश के आधार पर 10 वर्ष के लिए 8% की गारंटीकृत हित मिलेगी
- इस योजना के तहत विभिन्न पेंशन विकल्प हैं नीचे की जांच करें
- पेंशन के विभिन्न तरीकों के तहत न्यूनतम और अधिकतम खरीद मूल्य:
- पेंशन का तरीका – न्यूनतम खरीद मूल्य – अनुरूप पेंशन राशि
- सालाना – 1,44,578 – प्रति वर्ष 12,000
- छमाही – 1,47,601 – 6,000 अर्ध वर्ष
- तिमाही – 1,4 9, 6868 – 3,000 प्रति क्विंटल
- मासिक – 1,50,000 – 1,000 प्रति माह
इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन रु। है 1000 जबकि अधिकतम रु। है प्रति माह 5000
- पीएमवीवीवाई पॉलिसी खरीदने के लिए कोई मेडिकल परीक्षा की आवश्यकता नहीं है
- आधिकारिक वेबसाइट: http://www.licindia.in/
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) – प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कैसे करे?
- PMVVY योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए व्यक्ति को www.licindia.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Buy Policy Online” के सेक्शन में PMVVY के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नए पेज में, व्यक्ति को “Pension” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक को “PMVVY BUY ONLINE” का विकल्प चुनना होगा।
- विकल्प चुनने के बाद, अगले पेज में व्यक्ति को योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
- इसके बाद, व्यक्ति को “Click To Buy Online” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में, आवेदक को संपर्क जानकारी को भरना होगा, जैसे कि नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और शहर का नाम।
- इसके बाद, व्यक्ति को दिए गए CAPTCHA कोड को एंटर करना होगा।
- अंत में, व्यक्ति को दिए गए बॉक्स में टिक करना होगा और “Calculate Premium” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री रोजगार योजना के जरिए शिक्षित बेरोजगार युवा प्राप्त कर सकते है कम ब्याज दर पर ऋण, जानें पात्रता और जानकारी