SAGY – सांसद आदर्श ग्राम योजना – Application Process, उद्देश्य
SAGY – सांसद आदर्श ग्राम योजना:- Sansad Adarsh Gram Yojana को 11 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया था। इस Sansad Adarsh Gram Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास किया जाता है। यह प्रयास सदनों के सांसदों के माध्यम से किया जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको Sansad Adarsh Gram Yojana का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा।
Sansad Adarsh Gram Yojana: प्रिय मित्रों, यहाँ हमने सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है, सांसद आदर्श ग्राम योजना के लाभ, सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए योग्यता और सांसद आदर्श ग्राम योजना में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की आखिर सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है हिंदी में?
Here you will find complete information about “Sansad Adarsh Gram Yojana” in Hindi
सांसद आदर्श ग्राम योजना गांवों के निर्माण और विकास हेतु कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रधान मंत्री, नरेन्द्र मोदी जी ने जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन 11 अक्टूबर 2014 को शुरू किया| जिसका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में विकास करना है।
SAGY – सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य
- सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों में विकास और बुनियादी ढाँचे रखने हेतु सभी राजनीतिक दलों के सांसद को इस योजना के तहत गाँव को गोद लेना है और 2016 तक उसे आदर्श गाँव बनाना है.
- पहचानी गईं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व की प्रक्रियाओं को गति प्रदान करना.
- जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता के स्तर में सुधार करना
- बुनियादी सुविधाएं में सुधार
- आजीविका के बेहतर अवसर
- अधिकारों और हक की प्राप्ति
- समृद्ध सामाजिक पूंजी
- मानव विकास में वृद्धि करना
SAGY – सांसद आदर्श ग्राम योजना की मान्यताएं
- अंत्योदय का पालन करें- गांव के ‘सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति “को अच्छी तरह जीवन जीने केल लिए सक्षम बनाएँ.
- सामाजिक न्याय की गारंटी को सुनिश्चित करें.
- सफाई की संस्कृति को बढ़ावा दें.
- स्थानीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और प्रोत्साहन दें.
- आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्म निर्भरता का निरंतर अभ्यास करना.
- सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी बरतना.
- भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों में प्रतिष्ठापित मूल्यों का पालन करना.
SAGY – संछिप्त में जाने
- संसद आदर्श ग्राम योजना 11 अक्टूबर 2014 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक योजना है.
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक और बुनियादी ढांचे के विकास के आदर्श गांवों को नामित मॉडल गांवों का विकास है.
- इस योजना के तहत, 2019 तक तीन गांवों का विकास और 2014 तक कुल आठ गांवों का विकास किया जाता है.
- संसद के प्रत्येक सदस्य को अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक गांव चुनना होगा और योजना के तहत इसका विकास करना होगा.
- इस योजना के लिए कोई नई निधि आवंटित नहीं की गई है, इंदिरा आवास योजना जैसी मौजूदा योजनाओं से जुटाए गए धन का उपयोग योजना के लिए किया जाएगा.
- आधिकारिक वेबसाइट: http://rural.nic.in
SAGY – सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको सांसद आदर्श ग्राम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको “apply now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपकी screen पर “application form” खुलकर आएगा।
- आपको इस “application form” में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
- इसके पश्चात आपको “submit” के विकल्प पर click करना होगा।
- इस प्रकार आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: उड़ान योजना हवाई जहाज में 1 घंटे की यात्रा होगी महज 2500 रूपए, जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन