sarkari-yojana-launched-in-2023-in-hindi

वर्ष 2023 भारत सरकार द्वारा लांच की महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की सूची

List of Major Government Schemes in India 2023 By Modi and Government in Hindi

भारत में सरकारी योजनाएँ: वर्षः 2023 में, भारत सरकार ने सामजिक सुधार और आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने और कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू कीं जिनका उल्लेख निम्न है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  • सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार

  • सितारे परियोजना
  • उत्कृष्ट संस्थान योजना
  • मध्य मई भोजन
  • स्वच्छ विद्यालय अभियान
  • कला उत्सव
  • शिक्षा पर्व पहल
  • शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने की योजना (स्पार्क)
  • उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (HEFA)

What is Pradhanmantri Swamitva Yojana

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
  • पोषण अभियान
  • राष्ट्रीय पोषण माह

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

  • विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) योजना
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी)
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन
  • ग्राम पंचायत विकास योजनाएँ
  • स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम
  • डीडीयू ग्रामीण कौशल्या योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार

  • वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी चुनौती
  • सफ़ाईमित्र सुरक्षा चुनौती
  • पीएम स्वनिधि
  • जलवायु-स्मार्ट सिटी मूल्यांकन ढांचा
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2021

जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार

  • राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र
  • ग्रैंड आईसीटी चैलेंज

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार

  • अंबेकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन
  • वित्त मंत्रालय, भारत सरकार
  • सरल जीवन बीमा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार

  • एक जिला एक उत्पाद योजना
  • प्रारंभः स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट
  • भारत से माल निर्यात योजना

कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार

  • समर्थ योजना
  • राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार

  • सागरमाला समुद्री विमान सेवा
  • जहाजों के पुनर्चक्रण के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार

  • अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
  • राष्ट्र कैरियर सेवा परियोजना

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार

  • भारतीय मानक ब्यूरो
  • उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार

  • MPLADS (संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना)

नीति आयोग, भारत सरकार

  • विज़न 2035
  • एनपीएमपीएफ (‘राष्ट्रीय कार्यक्रम और परियोजना प्रबंधन नीति ढांचा’)
  • आत्मनिर्भर भारत ARISE-अटल न्यू इंडिया चैलेंज

रेल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार

  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (एसआईएसएफएस)

भारत में कुछ मुख्य नवीनतम सरकारी योजनाएँ

भारत में सरकारी योजनाएँ: भारत में सरकारी योजनाएँ: भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान और एक अच्छी स्थिति देने के लिए करने और देश भर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई उल्लेखनीय योजनाएँ शुरू की हैं। वर्ष 2023 के मुख्या सरकारी योजनाओं में से कुछ में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) शामिल है जो कोरोना​​-19 महामारी के समय राहत उपाय प्रदान किया है, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना,स्वच्छ भारत मिशन (चरण 2), जल जीवन मिशन आदि।

सरकारी योजनालॉन्च तिथि
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (एसआईएसएफएस)01-अप्रैल-21
आयुष्मान सहकार योजना19-अक्टूबर-20
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम आशा)सितम्बर 18
SATAT योजना (किफायती परिवहन की दिशा में सतत विकल्प)अक्टूबर-18
मिशन सागरमई-20
निर्विक योजना (निर्यात ऋण विकास योजना)01-फ़रवरी-20
स्वामित्व योजना (गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण)24-अप्रैल-20
राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (एनटीटीएम)26-फ़रवरी-20
मिशन कोविड सुरक्षा29-नवंबर-20
ध्रुव – पीएम इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम10-अक्टूबर-19
एसईआरबी-पावर योजना (खोजपूर्ण अनुसंधान में महिलाओं के लिए अवसरों को बढ़ावा देना)29-अक्टूबर-20
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (ONORCS)09-अगस्त-19
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि)01-जून-20
मिशन कर्मयोगी02-सितम्बर-20
सहकार मित्र योजना12-जून-20
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना04-मई-17

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की सूची वर्ष 2023 की

यहां 2023 तक भारत सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं की सूचि प्रकाशित की गई हैं:

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)
  • आयुष्मान भारत योजना (ABY)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)
  • अटल पेंशन योजना (एपीवाई)
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • मेक इन इंडिया कार्यक्रम
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई)
  • कौशल भारत मिशन
  • स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)
  • स्मार्ट सिटी मिशन
  • उड़ान योजना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई)

इसे भी पढ़ें: डिजिटल लॉकर की मदद से करे अपने जरुरी दस्तावेजो को ऑनलाइन सुरक्षित, रजिस्टर करें ऑनलाइन

More From Author

mp-krishak-sahakari-rin-mitra-yojana-in-hindi

एमपी कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना – किसान पा सकते है कम ब्याज पर लोन, जानें कैसे करे आवेदन

mp-ration-card-list-in-hindi

मध्य प्रदेश की नई राशन कार्ड सूची – इसमें देखें BPL, APL और AAY सूचि में अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *