setu bharatam project in hindi

सेतु भारत परियोजना के तहत देश के रेलवे क्रॉससिंग्स और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बनाना, जानें कितना है बजट

Setu Bharatam Project: प्रिय मित्रों, यहाँ हमने सेतु भारत परियोजना (Setu Bharatam Project) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप सेतु भारत परियोजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, सेतु भारत परियोजना क्या है, सेतु भारत परियोजना के लाभ, सेतु भारत परियोजना के उद्देश्य आदि. तो चलिए जानते है सेतु भारत परियोजना क्या है हिंदी में?

सेतु भारत परियोजना

केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए ‘सेतु भारतम योजना’ एक केंद्रीय योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत देश के रेलवे क्रॉससिंग्स और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुल बनाए जायेंगे। इन पुलों के बन जाने से भारत को ट्राफिक की दिन-ब-दिन बिकराल होती जा रही समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। वहीं सड़क मार्गों पर यात्रा के दौरान ट्राफिक से लोगो के समय में भी काफी बचत होगी।

सेतु भरतम परियोजना – महत्वपूर्ण बिंदु

  • 4 मार्च 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेतु भरतम परियोजना शुरू की गई थी
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त सभी रेलवे राजमार्गों को मुक्त करना और 2019 तक पुराने पुलों का पुनरुद्धार करना है
  • परियोजना के अंतर्गत, रु। का निवेश राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित यात्रा के लिए पुल बनाने के लिए 50,000 करोड़ रुपए किए जाएंगे
  • पुल पर 208 रेल और पुल के नीचे रेल का निर्माण किया जाएगा
  • 208 बिलियन की लागत से 1500 पुलों को चौड़ा किया जाएगा।आधिकारिक वेबसाइट: http://morth.nic.in

सेतु भारतम योजना – उद्देश्य

सेतु भारतम योजना 4 मार्च 2016 को ₹102 बिलियन के बजट में शुरू किया गया था, इस योजना का उद्देश्य शीघ्र ही सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करना है। यह योजना सड़क व्यवस्था को और सुरक्षित के महत्व की ओर ध्यान देने के साथ शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश भर में करीबन 280 रेलवे ट्रैक के नीचे और ऊपर पुलों का निर्माण करना है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक ब्रिज के निर्माण के उद्देश्य के लिए एक बड़ी टीम का भी गठन किया गया है, जिसकी सहायता से कई राज्यों को कवर किया गया है।

सेतु भारतम योजना कितना है बजट

सेतु भारतम योजना के लिए देश की केंद्र सरकार ने 102 बिलियन रुपये का बजट पेश किया था, जिससे की कार्य में तेजी हो सकें। इस योजना के अंतर्गत 208 पुलों का निर्माण किया जाना है जिनमें रेलवे ओवेरब्रिज और अन्डरब्रिज भी शामिल किए गए है। इसके अंतर्गत पुराने पुलों की मरम्मत पर लगभग 300 मिलियन खर्च होंगे।

सेतु भारतम योजना के तहत किन राज्यों में कितने-कितने बनाएं जाएँगे पुल

सेतु भारतम योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में 33, असम में 12, छतीसगढ़ में 5, गुजरात में 8, हरियाणा में 10, हिमाचल प्रदेश में 5, झारखंड में 11, कर्नाटक में 17, केरल में 4, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 12, ओडिसा में 4, पंजाब में 10, राजस्थान में 9, तमिलनाडु में 9, उत्तराखंड में 2, उत्तर प्रदेश में 9, पश्चिम बंगाल में 22 और बिहार में 20 पुल बनाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Yojana List in Hindi – मोदी सरकार के प्रमुख योजनाएं एक दृष्टि

More From Author

deen-dayal-upadhyaya grameen kaushalya ddugky yojana in hindi

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की मकसद उचित मजदूरी पर रोजगार प्रदान कराना है, जानें अन्य लाभ

3 gold related yojana in hindi

स्वर्ण से सम्बंधित तीन सरकारी योजनाएं, जानें कब और किसलिए शुरू की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *