soil-health-card-yojana-in-hindi

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से हो सकती है किसानो की आय में वृद्धि और ज़मीन की मिटटी का अध्य्यन, जाने पात्रता एवं अन्य लाभ

Soil Health Card Scheme – मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को भारत सरकार ने साल 2015 में देश के कृषको को लाभ पहुंचाने के लिए लांच किया गया है। इस योजना के तहत देश के सभी किसानो की जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके एक अच्छी उपज प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी। सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के अंतर्गत किसानों को एक हेल्थ कार्ड भी दिया जायेगा, इस हेल्थ कार्ड में कृषको के जमीन की मिट्टी का क्या प्रकार है की जानकारी दी जाएगी और देश के किसान अपनी जमीन की मिटटी की गुणवत्ता के आधार पर एक अच्छी उपज की पैदावार की खेती कर सके।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना – मुख्य बिंदु

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके फार्मों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों और उर्वरकों के बारे में जानकारी देकर अपने खेतों की उत्पादकता में सुधार करने में मदद करना है
  • इस योजना का लक्ष्य उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए है और कम लागत पर किसानों को उच्च उपज प्रदान करता है
  • इस योजना के लिए सरकार ने रु 568 करोड़ (यूएस $ 84 मिलियन) की राशि आवंटित की थी
  • 2017 तक, सरकार 14 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्डों को वितरित करने की योजना बना रही है।
  • आधिकारिक वेबसाइट: http://www.soilhealth.dac.gov.in

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना का उद्देश्य

इस योजना के जरीय देश के किसानो को कई तरह से फयेगा और होगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्देश्य भी यही है की किसान भाई लोग खुश रहे अपने जीवन।

  • इस कार्ड के जरिए किसानो को उनकी ज़मीन की मिटटी का अध्य्यन किया जाएगा. इससे खेती की उपज अच्छी होगी।
  • खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य के अनुसार ही फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • मिट्टी की गुणवत्ता अनुसार फसल लगाने से फसल की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी।
  • किसानो की आय में बढ़ोत्तरी एवं खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ावा देना।
  • किसानो को कम कीमत में ज्यादा पैदावार।

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना में दर्ज जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • खेत की उत्पादन क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • मिट्टी में नमी की मात्रा
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशा निर्देश

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • किसान अपने खेत की मिट्टी की उपज को बढ़ा सकते हैं।
  • इस कार्ड के जरिए किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार पहचान सकता है।
  • इससे किसान को कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा होगा.
  • किसानों को उनके खेत या जमीन की मिट्टी से संबंधित सभी जानकारी मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम दी जाएगी।
  • किसानों की आय में वृद्धि होगी
  • फसल की अधिक पैदावार हो सकेगी।
  • किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के कृषि सम्बंधित सुझाव भी प्रदान किए जाएंगे।
  • मिटटी की कमियों का पता चल सकेगा ताकि किसान जान सकें की कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए।
  • इस योजना से किसानों के उत्पाद में भी बढ़ोतरी होगी।

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम में दी गई जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • खेत की उत्पादक क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • पानी की मात्रा यानी नमी
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश।

Soil Health Card Scheme कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?

  • Official Website https://soilhealth.dac.gov.in/ पर जाएँ।
  • Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने स्टेट या राज्य का चयन करे और Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन फॉर्म में लॉग इन करें यदि आप नए हो तो New Registration के ऑप्शन पर करें।
  • New Registration में User Organisation Details, Language, User Details, User Login Account Details भरें
  • अब सबमिट कर दें।
  • अब लॉगिन फॉर्म में अपना यूज़र नेम ,और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब state का चयन करें।
  • इस फॉर्म में आपको district, villege, farmers name आदि जानकारी भरें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें और अपना मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रिंट ले।

संपर्क करें:-

011-24305591, 011-2430548 Email Id- helpdesk-soil@gov.in

इसे भी पढ़ें: राजस्थान बकरी पालन योजना – आय को करे दोगुना बाले बकरी बैंक देगा लोन, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता जानें

More From Author

atmanirbhar-swasth-bharat-yojana-in-hindi

स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके के लिए शुरू की गई “आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना” जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

pradhanmantri-swamitva-yojana-in-hindi

प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना यदि है आपको लोन की जरुरत अपनी संपत्ति का उपयोग कर पा सकते है सरकारी ऋण, जानें पात्रता और जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *