startup-india-standup-india-in-hindi

स्टार्टअप इंडिया, स्टन्डप इंडिया में उद्यमों के लिए उघमी को ऋण प्रदान कराना और रोजगार सृजन करना,  जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन

Startup India, Standup India – स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया Details, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया (Startup India, Standup India) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया क्या है, स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया के लाभ, स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया के उद्देश्य और स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया क्या है हिंदी में?

Here you will find complete information about “Startup India, Standup India – स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया” in Hindi

  • स्टार्टप इण्डिया (Startup India) भारत सरकार की एक योजना है जो नया उद्योग शुरू करने के लिये बैंक से धन उपलब्ध कराने से सम्बन्धित है ताकि उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके।
  • सरकार द्वारा इस संबंध में घोषित कार्य योजना स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के सभी पहलुओं को संबोधित करने और इस आंदोलन के प्रसार में तेजी लाने की उम्मीद करती है।
  • इकाई पहले से अस्तित्व में व्यापार के विखंडन /पुनर्निर्माण द्वारा गठित नहीं की गई हो।
  • इकाई एक स्टार्टअप के तौर पर नहीं मानी जाएगी यदि पिछले वित्तिय वर्ष में उसका कारोबार 25 करोड़ रुपये से अधिक हो या उसने गठन की तिथि से 5 वर्ष पूरा कर लिया हो।

Startup India, Standup India – स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया Full Details

  • स्टार्टअप उद्यमियों के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने उन्हें बढ़ावा देने के वास्ते एक कार्य योजना की घोषणा की। इन उद्यमों को देश में संपत्ति और रोजगार सृजन करने वाले अहम क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है।
  • मोदी ने कहा कि स्टार्टअप कारोबारियों द्वारा कमाये जाने वाले मुनाफे पर व्यावसाय शुरू होने के पहले तीन साल तक इनकम टैक्स से छूट होगी। ऐसे उद्यमों में वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों द्वारा किए गए निवेश के बाद अपनी संपत्ति बेचने पर 20% की दर से लगने वाले पूंजीगत लाभ टैक्स से भी छूट होगी।
  • यह छूट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उद्यम पूंजीकोषों के निवेश पर भी उपलब्ध होगी।
  • स्टार्टअप के लिए 19 बिंदुओं की कार्ययोजना पेश करते हुए मोदी ने कहा कि पूंजीगत लाभ टैक्स में छूट से स्टार्टअप भी एमएसएमई के बराबर आ जाएंगे। स्टार्टअप में टैक्स छूट उचित बाजार मूल्य के ऊपर निवेश पर दी जाएगी। इनकम टैक्स कानून के तहत कंपनी के उचित बाजार मूल्य से उपर मिलने वाले वित्तपोषण पर प्राप्तकर्ता को कर देना होता है।
  • सरकार का ‘स्टार्ट अप इंडिया’ कार्यक्रम देश में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त वातावरण बनाना है ताकि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके और देश में बड़े.पैमाने पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा सकें।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और नियामकीय संस्थानों के साथ बातचीत करने के लिये एक एप और पोर्टल जारी किया जाएगा। पेटेंट आवेदनों को कम लागत पर परीक्षण के लिये कानूनी समर्थन भी दिया जायेगा। इससे स्टार्ट अप को भी बौद्धिक संपदा अधिकारों के मामले में जागरूकता आएगी और वह अपने आईपीआर की सुरक्षा और उनका व्यवसायीकरण भी कर सकेंगे
  • सरकार की ओर से एक राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्ट कंपनी बनाने का प्रस्ताव है जिसमें अगले चार साल तक सालाना 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया जाएगा।
    कानूनी सहायता और कम दर पर पर तेजी से पेटेंट परीक्षण – बौद्धिक संपदा अधिकार को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने एवं नये स्टार्टअप्स के सतत विकास और तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए, यह योजना पेटेंट दाखिल करने के कार्य को आसान कर देगा.
  • स्टार्टअप्स के लिए त्वरित निकासी – यह कार्य योजना स्टार्टअप्स के लिए असफलता की स्थिति में संचालन को बंद करने में आसानी प्रदान करेगा। स्टार्टअप्स के लिए एक इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल प्रदान किया जाएगा जो छह महीने के समय में लेनदारों के भुगतान के लिए कंपनी की आस्तियों को बेचने का प्रभारी होगा। यह प्रक्रिया सीमित देयता की अवधारणा को स्वीकार करेगी.

Startup India, Standup India – स्टार्टप इण्डिया, स्टन्डप इंडिया Some Information

  • 16 जनवरी 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मे स्टैंड अप इंडिया की योजना की शुरुआत की.
  • इसका मुख्य उद्देश्य भारत में व्यवसाय करने के सभी पहलुओं में सभी स्टार्ट-अप व्यवसायों को सहायता प्रदान करना है.
  • यह रोजगार सृजन और धन सृजन को बढ़ावा देगा.
  • इस योजना के तहत, स्टार्ट-अप नियामक देनदारियों को कम करने के लिए स्वयं-प्रमाणीकरण अपनाना होगा.
  • एक मोबाइल एप्लिकेशन के आकार में, एक ऑनलाइन पोर्टल, आरंभिक संस्थापकों को आसानी से रजिस्टर करने के लिए लॉन्च किया जाएगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट: http://finmin.nic.in

Startup India, Standup India Yojana Online Registration Process – स्टैंड-अप इंडिया योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

  • स्टैंड-अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ‘https://www.standupmitra.in/Login/Register‘ पर जाएं
  • सबसे पहले व्यावसायिक कॉलम में प्रवेश करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें जिसमें व्यवसाय का पता, राज्य, जिला, गांव, शहर, शहर और पिन कोड शामिल हों
  • चुनें कि क्या प्रमोटर महिला वर्ग या SC / ST वर्ग से संबंधित है और व्यापार में 51% या उससे अधिक हिस्सेदारी है
  • आवेदक की योजना, व्यवसाय की प्रकृति, लोन राशि, व्यवसाय गतिविधि की प्रकृति और जानकारी, व्यवसाय के लिए स्थान की स्थिति व पहली बार उद्यमियों की ड्रॉप डाउन को चुनें
  • आगे उसे व्यावसायिक गतिविधि, व्यवसाय के अनुभव और प्रकृति के वर्षों का उल्लेख करके अपने पिछले व्यवसाय के अनुभव की जानकारी देनी होगी
  • इच्छानुसार हेंड होल्डिंग सपोर्ट पर टिक करें
  • रजिस्ट्रेशन का अंतिम स्टेप आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी के बारे में है जो नाम, उद्यम का नाम, यूज़र नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि\
  • रजिस्टर पर क्लिक करके आवेदक संबंधित लोन संस्थान में स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए आवेदन कर सकेगा और उनके अधिकारी आगे की औपचारिकताओं के लिए संपर्क करेंगे

इसे भी पढ़ें: भाषा संगम परियोजना के आप भी सीख सकते है 22 विभिन्न भाषाएं, जीने अन्य जानकारी

More From Author

production-linked-incentive-yojana-in-hindi

पीएम भारत में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना में 10 प्रमुख क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जानें अन्य जानकारी

digital-locker-yojana-in-hindi

डिजिटल लॉकर की मदद से करे अपने जरुरी दस्तावेजो को ऑनलाइन सुरक्षित, रजिस्टर करें ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *